Get App

सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड फ्यूचर्स में हल्की तेजी, जानिए आज के सभी रेट्स

Sone Chandi Ka Bhav Aaj सोना-चांदी आज का भाव : कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का भाव (अगस्त गोल्ड फ्यूचर्स) 12:53 बजे 88 रुपये यानी 0.15 फीसदी तेजी के साथ 58,561 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड फ्यूचर्स में स्थिरता दिखी। यह 1,917.40 डॉलर प्रति औंस था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 1:34 PM
सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड फ्यूचर्स में हल्की तेजी, जानिए आज के सभी रेट्स
कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स दोपहर 12:53 बजे 88 रुपये यानी 0.15 फीसदी तेजी के साथ 58,561 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एशियाई बाजारों में सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली।

सोने (Gold price today) की कीमतों में 6 जुलाई को हल्की तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स दोपहर 12:53 बजे 88 रुपये यानी 0.15 फीसदी तेजी के साथ 58,561 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एशियाई बाजारों में सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली। वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत बगैर बदलाव के 1,917.09 डॉलर प्रति औंस रही। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,923.60 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग के मिनट्स आ गए हैं। इससे पता चला है कि फेडरल रिजर्व इस महीने के आखिर में होने वाली मीटिंग में इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है।

डायवर्सिफिकेशन की वजह से नई मांग

5 जुलाई को गोल्ड में हल्की तेजी देखने को मिली। नई डिमांड आने से यह 0.06 फीसदी चढ़कर 58,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डायवर्सिफिकेशन की वजह से गोल्ड में थोड़ी मांग दिख रही है। ट्रेडर्स शेयरों से हुई कमाई का कुछ हिस्सा गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। गोल्ड को निवेश का सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। दुनिया में क्राइसिस के वक्त गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है, जिसका असर इसकी कीमतों पर दिखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें