Gold Silver Price Today 30th January 2023: ज्वैलरी बाजार में हफ्ते के पहले दिन तेजी नजर आई। गोल्ड रेट में आज 99 रुपये की तेजी रही और दाम 57,288 रुपये को पार कर गया। 24 कैरेट गोल्ड का रेट शुक्रवार को 57,189 रुपये पर बंद हुआ था। । चांदी के भाव में 142 रुपये की तेजी आई और दाम 68334 रुपये पर आ गए।