Gold vs Silver: एक वक्त था, जब माना जाता था कि चांदी से ज्यादा सोने के दाम बढ़ेंगे। लेकिन, अब वक्त बदल गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि साल 2025 में गोल्ड से ज्यादा चमक सिल्वर में देखने को मिल सकती है। दरअसल, चांदी की सप्लाई काफी तंग है। वहीं, इसकी इंडस्ट्रियल और ज्वेलरी के लिए डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी चलते एक्सपर्ट चांदी पर काफी बुलिश हैं।