Trump Tariff : ट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने ट्रंप के टैरिफ से विभिन्न सेक्टर्स पर पड़नेवाले असर से निपटने के लिए कमर कस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने टैरिफ की समीक्षा के लिए बकायादा कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी टैरिफ से भारतीय उद्योग पर पड़ने वाले असर की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक रात तीन बजे से उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा में जुट गये हैं। सूत्रों का कहना है कि ट्रंप के ऐलान के बाद रात तीन बजे से उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा में जुट गये हैं।
