सरकार ने इनकम टैक्स बिल, 2025 के पहले वर्जन को वापस ले लिया है। इस बिल को इस साल 13 फरवरी को सरकार ने लोकसभा में पेश किया था। यह इनकम टैक्स, 1961 की जगह लेने वाला था, जो वर्तमान में लागू है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को 8 अगस्त को बताया कि नए इनकम टैक्स बिल के पहले वर्जन को औपचारिक रूप से वापस ले लिया गया है।