Get App

New income tax bill: सरकार ने इनकम टैक्स बिल का पहला वर्जन वापस लिया, जानिए दूसरे वर्जन के बारे में हर जरूरी बात

सरकार ने इस साल 13 फरवरी को नए इनकम टैक्स बिल को लोकसभा में पेश किया था। फिर इसे विचार के लिए संसद की समिति के पास भेज दिया गया था। संसदीय समिति ने इस बिल पर अपनी रिपोर्ट पिछले महीने सरकार को सौंप दी थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 5:26 PM
New income tax bill: सरकार ने इनकम टैक्स बिल का पहला वर्जन वापस लिया, जानिए दूसरे वर्जन के बारे में हर जरूरी बात
सरकार ने इनकम टैक्स के मौजूदा नियम और कानून में बदलाव के लिए इनकम टैक्स बिल, 2025 पेश किया था।

सरकार ने इनकम टैक्स बिल, 2025 के पहले वर्जन को वापस ले लिया है। इस बिल को इस साल 13 फरवरी को सरकार ने लोकसभा में पेश किया था। यह इनकम टैक्स, 1961 की जगह लेने वाला था, जो वर्तमान में लागू है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को 8 अगस्त को बताया कि नए इनकम टैक्स बिल के पहले वर्जन को औपचारिक रूप से वापस ले लिया गया है।

11 अगस्त को पेश होगा बिल का नया वर्जन

सरकार Income Tax Bill, 2025 का दूसरा वर्जन 11 अगस्त को पेश करेगी। बताया जाता है कि इस वर्जन में संसदीय समिति की सिफारिशों को शामिल किया गया है। बीजेपी सासंद बैजयंत पांडा की अगुवाई वाली संसदीय समिति ने इस इनकम टैक्स बिल, 2025 की समीक्षा की थी। उसके बाद उसने टैक्सपेयर्स खासकर छोटे टैक्सपेयर्स के हित में बिल में कई बदलाव करने की सलाह सरकार को दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें