जीएसटी काउंसिल अगर टर्म लाइफ पॉलिसी और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स घटाने का फैसला करती है तो इससे सरकार को हर साल करीब 2,600 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। जीएसटी काउंसिल के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। लाइफ इंश्योरेंस की टर्म पॉलिसी और हेल्थ पॉलिसी पर टैक्स घटाने की चर्चा काफी समय से चल रही है। जीएसटी काउंसिल की 55वीं मीटिंग में इस बारे में फैसला होने की उम्मीद है। यह मीटिंग 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली है।
