Get App

Gujarat Gas,SRF और Navin Fluorine ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए अब आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

कल Gujarat Gas, SRF और Navin Fluorine International में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। धारा के विपरीत तैरते हुए कल ये स्टॉक फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट के टॉप 5 गेनरों में रहे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2022 पर 11:44 AM
Gujarat Gas,SRF और Navin Fluorine ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए अब आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
Gujarat Gas- इस स्टॉक का तेजी का ट्रेंड कायम है लेकिन नई खरीद के लिए डेली बेसिस पर इसमें 542 रुपये के ऊपर की क्लोजिंग का इंतजार करें।

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद कल भारतीय बाजार लगातार चौथे दिन की गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि आखिरी कारोबारी घंटो में बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आती दिखी थी। कल के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 43.95 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16,196.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे -मझोले शेयरों पर भी मार पड़ी थी। निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में टेक्नोलॉजी, ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक ने बाजार पर दबाव बनाया था जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक से बाजार को सपोर्ट मिला था।

कल Gujarat Gas, SRF और Navin Fluorine International में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। धारा के विपरीत तैरते हुए कल ये स्टॉक फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट के टॉप 5 गेनरों में रहे थे। कल के कारोबार में Gujarat Gas में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 537.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह SRF 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,234 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वही्ं Navin Fluorine International 4.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3,947 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं इन शेयरों पर क्या है आनंदराठी के जिगर एस पटेल की निवेश सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें