Get App

HDFC Bank ने बदले डेबिट कार्ड के नियम, कार्ड स्वाइप करके नहीं कर सकते लाउंज एक्सेस, जानिये डिटेल्स

HDFC Bank Changes Debit Card Lounge Access Rules: क्या आपने भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए HDFC Bank का डेबिट कार्ड लिया है? तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। बैंक नए साल में 10 जनवरी से डेबिट कार्ड लाउंज एक्सेस के नियम बदलने वाला है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 4:26 PM
HDFC Bank ने बदले डेबिट कार्ड के नियम, कार्ड स्वाइप करके नहीं कर सकते लाउंज एक्सेस, जानिये डिटेल्स
क्या आपने भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए HDFC Bank का डेबिट कार्ड लिया है?

HDFC Bank Changes Debit Card Lounge Access Rules: क्या आपने भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए HDFC Bank का डेबिट कार्ड लिया है? तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। बैंक नए साल में 10 जनवरी से डेबिट कार्ड लाउंज एक्सेस के नियम बदलने वाला है। अब तक जहां फिजिकल डेबिट कार्ड स्वाइप करके लाउंज में एंट्री मिल जाती थी, वहीं अब डिजिटल वाउचर सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही मिनिमम खर्च यानी स्पेंड करन के नियम को भी बढ़ा दिया गया है।

क्या बदला है प्रोसेस?

नए नियमों के तहत, लाउंज एक्सेस सीधे कार्ड स्वाइप से नहीं मिलेगा। पहले आपको तय खर्च की शर्त पूरी करनी होगी। पात्र होने पर बैंक SMS या ईमेल के जरिए एक लिंक भेजेगा। उस लिंक पर जाकर OTP वेरिफिकेशन करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद वाउचर कोड या QR कोड मिलेगा, जिसे लाउंज पर दिखाकर एंट्री मिलेगी।

खर्च की शर्त हुई सख्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें