HDFC Bank Changes Debit Card Lounge Access Rules: क्या आपने भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए HDFC Bank का डेबिट कार्ड लिया है? तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। बैंक नए साल में 10 जनवरी से डेबिट कार्ड लाउंज एक्सेस के नियम बदलने वाला है। अब तक जहां फिजिकल डेबिट कार्ड स्वाइप करके लाउंज में एंट्री मिल जाती थी, वहीं अब डिजिटल वाउचर सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही मिनिमम खर्च यानी स्पेंड करन के नियम को भी बढ़ा दिया गया है।
