HDFC Bank Home Car Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC के ग्राहकों को नए साल में तोहफा दिया है। HDFC ने कुछ पीरियड के लोन पर MCLR को 0.05 फीसदी घटा दिया है। ये MCLR रेट ओवरनाइट, छह महीने, एक साल और तीन साल पीरियड पर घटाया है। इन सभी पीरियड के रेट पर बैंक ने 0.05 फीसदी रेट कम किया है। बाकि, पीरियड पर MCLR पहले जैसा ही है। HDFC Bank की नई MCLR रेट 7 जनवरी 2025 से लागू हो गई है। यहां जानें MCLR घटने या बढ़ने से आप पर क्या होता है असर?