HDFC Bank FD rate: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की बल्क FD पर एक बार फिर ब्याज दरें फिर बढ़ा दी है। बैंक HDFC बैंक सीनियर अब अधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज FD पर दे रहा है। बैंक ने इस बार 7 दिन से लेकर 9 महीने तक की सभी एफडी पर 0.25 फीसदी का ब्याज बढ़ाया है।