HDFC Bank: बेहतर और बढ़ती हुई तकनीक ने बैंकिंग सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया है। सरकार भी डिजिटल को बढ़ावा देना चाहती है। बैंकिंग सेक्टर भी ज्यादातर डिजिटलाइज्ड होने लगा है। ज्यादातर सभी बैंक अपनी ऑनलाइन बैंकिंग शुरू कर चुके हैं। अब बैंकिंग प्रोसेस को पहले से और आसान बनाने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करने लगे हैं। HDFC भी ऐसा बैंक है जो Whatsapp बैंकिंग सर्विस दे रहा है। अभी हाल में किये ट्विट में बैंक ने बताया कि उसने अपनी Whatsapp बैंकिंग सर्विस को पहले से बेहतर किया है। बैंक ने अपना पहले से बेहतर HDFC Bank WhatsApp banking सर्विस वर्जन उतारा है।