Get App

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपनी Whatsapp बैंकिंग सर्विस को किया बेहतर, जानें ग्राहकों को कैसे करना होगा एक्टिवेट

HDFC भी ऐसा बैंक है जो Whatsapp बैंकिंग सर्विस दे रहा है। अभी हाल में किये ट्विट में बैंक ने बताया कि उसने अपनी Whatsapp बैंकिंग सर्विस को पहले से बेहतर किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 7:07 PM
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपनी Whatsapp बैंकिंग सर्विस को किया बेहतर, जानें ग्राहकों को कैसे करना होगा एक्टिवेट
बैंक ने अपना पहले से बेहतर HDFC Bank WhatsApp banking सर्विस वर्जन उतारा है।

HDFC Bank: बेहतर और बढ़ती हुई तकनीक ने बैंकिंग सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया है। सरकार भी डिजिटल को बढ़ावा देना चाहती है। बैंकिंग सेक्टर भी ज्यादातर डिजिटलाइज्ड होने लगा है। ज्यादातर सभी बैंक अपनी ऑनलाइन बैंकिंग शुरू कर चुके हैं। अब बैंकिंग प्रोसेस को पहले से और आसान बनाने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करने लगे हैं। HDFC भी ऐसा बैंक है जो Whatsapp बैंकिंग सर्विस दे रहा है। अभी हाल में किये ट्विट में बैंक ने बताया कि उसने अपनी Whatsapp बैंकिंग सर्विस को पहले से बेहतर किया है। बैंक ने अपना पहले से बेहतर HDFC Bank WhatsApp banking सर्विस वर्जन उतारा है।

HDFC बैंक ने 1 अगस्त को किये ट्विट में बताया कि स्मार्ट चैट असिस्ट 90 से अधिक बैंकिंग सर्विस दे रहा है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड है। अब ये आपके फोन पर मिल रहा है। अब आप Whatsapp चैट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Whatsapp से 7070022222 पर Hi (हाय) लिखकर भेजना होगा।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें