भारत के हाई नेटवर्थ हाउसहोल्ड (High Net Worth Households) यानी संपन्न परिवारों की ज्यादातर दौलत अब भी रियल एस्टेट (Real Estate) में लगी है। वहीं, इक्विटी (Equities) या शेयर मार्केट में निवेश दूसरे नंबर पर है। इनमें से ज्यादातर लोग अपने निवेश पर मिले रिटर्न (Investment Returns) से खुश नहीं है।