Get App

शेयर बाजार से खुश नहीं संपन्न परिवार, दौलत का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में - Marcellus वेल्थ सर्वे

Marcellus Wealth Survey: भारत के संपन्न परिवार 5 साल के बुल रन के बावजूद शेयर मार्केट से मिले रिटर्न से खुश नहीं हैं। उनका ज्यादातर इन्वेस्टमेंट अब भी रियल एस्टेट में है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:37 PM
शेयर बाजार से खुश नहीं संपन्न परिवार, दौलत का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में - Marcellus वेल्थ सर्वे
सर्वे में शामिल 40% ने बताया कि वे बीते 5 साल के ऐतिहासिक बुल मार्केट के बावजूद अपने निवेश रिटर्न से नाखुश हैं।

भारत के हाई नेटवर्थ हाउसहोल्ड (High Net Worth Households) यानी संपन्न परिवारों की ज्यादातर दौलत अब भी रियल एस्टेट (Real Estate) में लगी है। वहीं, इक्विटी (Equities) या शेयर मार्केट में निवेश दूसरे नंबर पर है। इनमें से ज्यादातर लोग अपने निवेश पर मिले रिटर्न (Investment Returns) से खुश नहीं है।

यह खुलासा हुआ है मार्सेलस वेल्थ मैनेजमेंट (Marcellus Wealth) और डन एंड ब्रैडस्ट्रीट (Dun & Bradstreet) के मिलकर किए गए Marcellus India Wealth Survey में। हाई नेटवर्थ हाउसहोल्ड का मतलब अमूमन ऐसे परिवारों से लगाया जाता है, जिनकी निवेश लायक संपत्ति 5 करोड़ रुपये या इससे अधिक होती है।

निवेश से संतुष्टि नहीं, बचत भी कम

इस सर्वे में देश के मेट्रो और टियर-1 और टियर-2 शहरों के 465 हाई नेटवर्थ हाउसहोल्ड की राय ली गई। इसमें से 40% ने बताया कि वे बीते 5 साल के ऐतिहासिक बुल मार्केट के बावजूद अपने निवेश रिटर्न से नाखुश हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें