Home Loan Interest Rate: क्या आप भी गणेश चतुर्थी या नवरात्रि तक नया घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? घर खरीदने के लिए ज्यादातर लोग ऐसा होम लोन देखते हैं जिसका इंटरेस्ट रेट कम हो। यहां आपको बता रहे हैं कि कौनसा बैंक कितना इंटरेस्ट होम लोन पर ले रहा है। Bankbazaar.com से मिले डेटा के मुताबिक ये देश के टॉप 15 बैंकों का होम लोन पर ब्याज दिया गया है। यहां बताया गया है कि 75 लाख रुपये तक के 20 साल के होम लोन पर हर महीना आपको इतना EMI चुकानी होगी।