Get App

LIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना हुआ महंगा, कंपनी ने 0.35% बढ़ाई ब्याज दरें

Home Loan: अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) से घर खरीदने के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। LIC HFL ने होम लोन महंगा कर दिया है। इसकी ब्याज दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा किया गया है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 26, 2022 पर 6:22 PM
LIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना हुआ महंगा, कंपनी ने 0.35% बढ़ाई ब्याज दरें
अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) से घर खरीदने के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।

LIC Housing Finance Home Loan Interest Rate: अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) से घर खरीदने के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। LIC HFL ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। होम लोन के प्राइसिंग में बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट का इस्तेमाल किया जाता है। होम लोन पर नई ब्याज दरें आज यानी 26 दिसंबर से लागू हो गई हैं।  एलआईसी हाउसिंग की संशोधित प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) इसकी वेबसाइट के अनुसार 16.45% है।

LIC HFL का बयान

LIC HFL ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) भारत की एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है। LHPLR वह बेंचमार्क रेट है जिससे LIC HFL के लोन की ब्याज दर लिंक्ड हैं। होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8.65 फीसदी से शुरू होंगी। नई दरें आज, 26 दिसंबर 2022 से लागू होंगी।"

क्रेडिट स्कोर के हिसाब से कितनी होगी ब्याज दर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें