Get App

Housing Sales: होम लोन सस्ता, फिर भी घर क्यों नहीं खरीद रहे लोग? बड़े शहरों में 27% तक घटी बिक्री

Housing Sales: RBI ने 2025 में रेपो रेट में 100 bps की कटौती की है। इससे होम लोन काफी सस्ता हो गया है। इसके बावजूद देश के बड़े शहरों में हाउसिंग सेल्स में 27% तक की गिरावट दर्ज हुई है। जानिए घरों की बिक्री क्यों कम हो रही है और खरीदार किस वजह से हिचक रहे हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 3:11 PM
Housing Sales: होम लोन सस्ता, फिर भी घर क्यों नहीं खरीद रहे लोग? बड़े शहरों में 27% तक घटी बिक्री
हैदराबाद और पुणे में हाउसिंग डिमांड में सबसे अधिक गिरावट देखी गई।

Housing Sales: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2025 में अब तक रेपो रेट यानी नीतिगत ब्याज दरों में 100 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती की है। फरवरी और अप्रैल में 25‑25 bps और जून में 50 bps कटौती की गई। इससे रेपो रेट 6% से घटकर 5.5% हो गया है। इस कटौती के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपने कर्ज दर देने की दर को सस्ता किया है। खासकर, होम लोन की ब्याज दर को। लेकिन, इसका फायदा घरों की बिक्री में नजर नहीं आ रहा है।

कैलेंडर ईयर 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में देश के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में हाउसिंग सेल्स में सालाना आधार पर तेज गिरावट दर्ज की गई है। एनारॉक रिसर्च (Anarock Research) की रिपोर्ट के मुताबिक, Q2 2024 की तुलना में इस बार कुल हाउसिंग बिक्री में 20% की गिरावट आई है। चेन्नई इकलौता ऐसा शहर रहा, जहां इस अवधि में बिक्री बढ़ी है।

हैदराबाद और पुणे में सबसे ज्यादा गिरावट

एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद और पुणे में हाउसिंग डिमांड में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। यहां बिक्री सालाना आधार पर 27% तक घट गई। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में यह गिरावट 25% रही। वहीं, दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में क्रमशः 14% और 23% की गिरावट दर्ज की गई। बेंगलुरु में बिक्री में 8% की कमी आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें