Housing Sales: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2025 में अब तक रेपो रेट यानी नीतिगत ब्याज दरों में 100 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती की है। फरवरी और अप्रैल में 25‑25 bps और जून में 50 bps कटौती की गई। इससे रेपो रेट 6% से घटकर 5.5% हो गया है। इस कटौती के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपने कर्ज दर देने की दर को सस्ता किया है। खासकर, होम लोन की ब्याज दर को। लेकिन, इसका फायदा घरों की बिक्री में नजर नहीं आ रहा है।