Home Loan: घर खरीदना हर किसी की लाइफ का बड़ा कदम होता है। भारत में घर खरीदने के लिए ज्यादातर लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि होम लोन पर ब्याज कैसे तय होता है और कैसे कैलकुलेट किया जाता है। ताकि, आप आप अपनी EMI को मैनेज कर सकें। होम लोन लेते समय ब्याज की कैलुकलेशन के तरीकों को समझना, अपने बजट और फाइनेंशियल टारगेट के अनुसार सही ऑप्शन को चुनना बहुत जरूरी है। इससे न केवल आपका खर्च कम होगा बल्कि लोन चुकाने में आसानी होगी। बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट आमतौर पर ब्याज की कैलकुलेशन तीन तरीकों से करते हैं। पहला तरीका सालाना घटता हुआ तरीका, दूसरा मंधली घटता हुआ तरीका और तीसरा रोजाना घटता हुआ तरीका। यहां जानते हैं कैसे होता है कैलकुलेशन।