इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कई लोग विदेश छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे होंगे। TCS यानी Tax Collected at Source के नियम में बदलाव से विदेश की आपकी यात्रा महंगी होने जा रही है। सरकार ने दरअसल FEMA यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के दायरे में विदेश में क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन को भी शामिल किया गया है। LRS क्या है, इसके दायरे में क्रेडिट कार्ड एक्सपेंडिचर को शामिल करने से क्या होगा, विदेश की यात्रा पर होने वाला आपका खर्च कितना बढ़ जाएगा? आइए इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।