UPI Lite on Paytm: बदलते समय के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) एक अहम पेमेंट सिस्टम बन गया है। यूजर्स बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। अब एक नया यूपीआई लाइट (UPI Lite) वर्जन है। UPI लाइट के जरिये UPI पेमेंट करना पहले से आसान वर्जन है। UPI लाइट के जरिये अब आप बिना पिन के 500 रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। पहले ये लिमिट 200 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 500 कर दिया है। बिना पिन के ट्रांजेक्शन करने की सुविधा अभी छोटे ट्रांजेक्शन पर है। अब यूपीआई लाइट की सर्विस पेटीएम (Paytm) पर भी मिल रही है। ये आपको अपने पेटीएम ऐप पर एक्टिवेट करना होगा।