Get App

EPFO मेंबर के लिए खुशखबरी! PF अकाउंट में आने लगा ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस

EPF passbook check: EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने मेंबर्स के अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा करना शुरू कर दिया है। इस बार पीएफ अकाउंट में 8.25% का ब्याज मिल रहा है। जानिए पासबुक में पीएफ का पैसा चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:12 PM
EPFO मेंबर के लिए खुशखबरी! PF अकाउंट में आने लगा ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस
सरकार ने हाल ही में EPF के लिए 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी दी थी।

EPF passbook check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। हालांकि EPFO की ओर से अभी तक कोई औपचारिक सूचना या SMS जारी नहीं किया गया है, लेकिन कई खाताधारकों ने अपने PF बैलेंस में इजाफा देखा है।

सरकार ने हाल ही में EPF के लिए 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी दी थी। यह EPFO बोर्ड की फरवरी 2025 में की गई सिफारिश के अनुरूप है। सरकारी मंजूरी मिलने के बाद अब EPFO देशभर के 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों के PF खातों में वार्षिक ब्याज जमा कर रहा है।

EPF पासबुक में ब्याज क्रेडिट कैसे चेक करें?

EPF खाताधारक यह जांच सकते हैं कि उनके खाते में ब्याज आया है या नहीं। इसके लिए उन्हें EPFO के पासबुक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। नीचे पूरी प्रक्रिया दी गई है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें