Get App

सिर्फ एक SMS के जरिये घर बैठे जानिए अपना अपना PF बैलेंस, इस नंबर पर भेजना होगा मैसेज

EPFO: अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में कितना पैसा है ये जानना चाहते हैं, इसके लिए अब आपको आपको इंटरनेट या मोबाइल डेटा की भी आवश्यकता नहीं है। आप यह जानकारी बिना इंटरनेट की मदद से भी ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 7:15 AM
सिर्फ एक SMS के जरिये घर बैठे जानिए अपना अपना PF बैलेंस, इस नंबर पर भेजना होगा मैसेज
PF Balance: बिना इंटरनेट के अगर आप PF बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीका मौजूद हैं।

EPFO PF Balance: अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में कितना पैसा है ये जानना चाहते हैं, इसके लिए अब आपको आपको इंटरनेट या मोबाइल डेटा की भी आवश्यकता नहीं है। आप यह जानकारी बिना इंटरनेट की मदद से भी ले सकते हैं। बस आपको SMS करना होगा या अपने फोन से एक नंबर से बस मिस कॉल देना है या SMS करना है। अगर यह प्रक्रिया आप अपनाते हैं तो इसके तुरंत बाद आपको अपना बैलेंस पता चल जाएगा।

बिना इंटरनेट के PF बैलेंस कैसे चेक करें

बिना इंटरनेट के अगर आप PF बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीका मौजूद है, जिसे हमने नीचे बताया है।

SMS के जरिये चेक करें बैलेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें