EPFO PF Balance: अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में कितना पैसा है ये जानना चाहते हैं, इसके लिए अब आपको आपको इंटरनेट या मोबाइल डेटा की भी आवश्यकता नहीं है। आप यह जानकारी बिना इंटरनेट की मदद से भी ले सकते हैं। बस आपको SMS करना होगा या अपने फोन से एक नंबर से बस मिस कॉल देना है या SMS करना है। अगर यह प्रक्रिया आप अपनाते हैं तो इसके तुरंत बाद आपको अपना बैलेंस पता चल जाएगा।