Get App

क्या आपके पास आया EPF पर ब्याज आने का SMS? अगर नहीं, तो तुरंत इन 4 तरीकों से चेक करें बैलेंस

EPFO: क्या आपने हाल-फिलहाल में अपना EPF का बैलेंस चेक किया है। अगर नहीं, तो जरूर चेक करें क्योंकि सरकार ने हाल में कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) ने मेंबर्स के खातों में ब्याज क्रेडिट कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2023 पर 7:56 PM
क्या आपके पास आया EPF पर ब्याज आने का SMS? अगर नहीं, तो तुरंत इन 4 तरीकों से चेक करें बैलेंस
EPFO: इन 4 तरीकों से चेकर करें अपना EPF बैलेंस।

EPFO: क्या आपने हाल-फिलहाल में अपना EPF का बैलेंस चेक किया है। अगर नहीं, तो जरूर चेक करें क्योंकि सरकार ने हाल में कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) ने मेंबर्स के खातों में ब्याज क्रेडिट कर दिया है। सरकार ने सोमवार को संसद को बताया गया कि 6 मार्च 2023 तक 98 फीसदी अंशधारक फर्मों का ब्याज अपडेट हो गया है। ऐसे में आप भी एक बार अपना EPF बैलेंस चेक करके देखें कि पीएफ पर ब्याज का पैसा कितना आया है।

मिस्ड कॉल के जरिए आप चेक कर सकते हैं बैलेंस

अपने रजिस्टर मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। घंटी बजने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा और उसके तुरंत बाद आपको अपने ईपीएफ खाते के डेटा के बारे में जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसमें आपके ईपीएफ खाते के बैलेंस की जानकारी होगी।

SMS के जरिए जान सकते हैं अपना बैलेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें