EPFO: क्या आपने हाल-फिलहाल में अपना EPF का बैलेंस चेक किया है। अगर नहीं, तो जरूर चेक करें क्योंकि सरकार ने हाल में कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) ने मेंबर्स के खातों में ब्याज क्रेडिट कर दिया है। सरकार ने सोमवार को संसद को बताया गया कि 6 मार्च 2023 तक 98 फीसदी अंशधारक फर्मों का ब्याज अपडेट हो गया है। ऐसे में आप भी एक बार अपना EPF बैलेंस चेक करके देखें कि पीएफ पर ब्याज का पैसा कितना आया है।