ITR Filing 2025: वित्त वर्ष 2025 को लेकर ऑफलाइन आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) फाइलिंग शुरू हो गई है। बिना लेट फीस इसे फाइल करने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 है। अभी ऑनलाइन फाइलिंग प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है। हालांकि चूंकि चाहे ऑनलाइन प्रोसेस हो या ऑफलाइन प्रोसेस, आखिरी वक्त की हड़बड़ी के चलते गलती और पेनाल्टी से बचने के लिए इन दोनों ही प्रोसेस को समझना बहुत जरूरी है तो इनका स्टेवपाइज प्रोसेस यहां दिया जा रहा है। ध्यान दें कि नए टैक्स रिजीम के तहत 3 लाख रुपयये से अधिक आय वाले वाले लोगों को आईटीआर फाइल करना जरूरी है, चाहे आप पर टैक्स देनदारी बनती हो या नहीं।