Get App

कैसे बनाएं 1 लाख रुपये से 10 करोड़! बस इस जादू को रखें याद, कभी नहीं होंगे फेल

कल्पना कीजिए कि आपने सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए और कुछ सालों बाद वही रकम 10 करोड़ रुपये में बदल गए। सुनने में सपना लगता है ना? या आपको लगता है कि ये कोई फ्रॉड है? लेकिन ये 1 लाख रुपये से 10 करोड़ बनाने का सपना हकीकत बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 1:55 PM
कैसे बनाएं 1 लाख रुपये से 10 करोड़! बस इस जादू को रखें याद, कभी नहीं होंगे फेल
कल्पना कीजिए कि आपने सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए और कुछ सालों बाद वही रकम 10 करोड़ रुपये में बदल गए।

कल्पना कीजिए कि आपने सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए और कुछ सालों बाद वही रकम 10 करोड़ रुपये में बदल गए। सुनने में सपना लगता है ना? या आपको लगता है कि ये कोई फ्रॉड है? लेकिन ये 1 लाख रुपये से 10 करोड़ बनाने का सपना हकीकत बन सकता है। अगर आप कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज का सही मतलब समझ लें और थोड़ा टाइम दें। कंपाउंडिंग पैसे को समय के साथ मल्टीप्लाई करता है। इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा नहीं करना होता। असली कमाल तब होता है जब ब्याज, खुद पर भी ब्याज कमाने लगता है। यही इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट वाला जादू है। जो आपके पैसों को दौड़ाने का काम करता है। लेकिन अफसोस! बहुत से लोग कंपाउंडिंग की ताकत को शुरुआती कम रिटर्न की वजह से नजरअंदाज कर देते हैं और पैसा बीच में ही निकाल लेते हैं। और यहीं वे करोड़ों के फायदे से चूक जाते हैं।

कंपाउंडिंग: ब्याज पर ब्याज का जादू

कंपाउंड इंटरेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज, वो तरीका है जिससे आपका पैसा मेहनत करता है। पहले धीरे, फिर इतनी तेजी से कि आप खुद चौंक जाएंगे। इसकी सबसे बड़ी ताकत है टाइम। जितना लंबा समय, उतनी जबरदस्त ग्रोथ आपके पैसे को मिलती है।

उदाहरण के लिए अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए, तो वो पहले साल में बढ़कर 1.12 लाख रुपये हो जाएगा। दूसरे साल में वही रकम बढ़कर 1.254 लाख रुपये हो जाएगी। तीसरे साल में ये करीब 1.404 लाख रुपये हो जाएगी। यानी बिना सालाना रिटर्न बदले, हर साल आपके पैसे पर पहले से ज्यादा ब्याज जुड़ता है, क्योंकि अब ब्याज, पुराने ब्याज पर भी मिल रहा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें