ICICI Bank FD: सेफ और फिक्स रिटर्न की चाह रखने वाले लोग FD में पैसा लगाते हैं। हालांकि ऐसे निवेशकों को एक झटका लगने वाला है। देश के बड़े बैंकों में से एक ICICI बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती की है। ₹3 करोड़ से कम की जमा राशि पर कुछ खास अवधियों के लिए इंटरेस्ट रेट में 20 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की गई है। आम नागरिकों के लिए बैंक अब 3% से 7.05% के बीच FD ब्याज दरें, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5% से 7.55% के बीच ब्याज दरें दे रहा है। बैंक की नई दरें 26 मई, 2025 से लागू हो गई हैं।