Get App

ICICI बैंक ने FD ब्याज दरें घटाकर दिया झटका, वरिष्ठ नागरिकों को कुछ खास अवधियों के FD पर मिलेगा 7.35% तक ब्याज

FD Intrest Rate: सीनियर सिटिजन के लिए भी FD के रेट में कटौती की गई है। नए बदलाव के बाद अगर हाई FD रिटर्न्स की बात करें तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्चतम FD ब्याज दर 18 महीने से 2 साल की अवधि पर 7.35% है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 26, 2025 पर 7:50 PM
ICICI बैंक ने FD ब्याज दरें घटाकर दिया झटका, वरिष्ठ नागरिकों को कुछ खास अवधियों के FD पर मिलेगा 7.35% तक ब्याज
ICICI बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती की है

ICICI Bank FD: सेफ और फिक्स रिटर्न की चाह रखने वाले लोग FD में पैसा लगाते हैं। हालांकि ऐसे निवेशकों को एक झटका लगने वाला है। देश के बड़े बैंकों में से एक ICICI बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती की है। ₹3 करोड़ से कम की जमा राशि पर कुछ खास अवधियों के लिए इंटरेस्ट रेट में 20 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की गई है। आम नागरिकों के लिए बैंक अब 3% से 7.05% के बीच FD ब्याज दरें, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5% से 7.55% के बीच ब्याज दरें दे रहा है। बैंक की नई दरें 26 मई, 2025 से लागू हो गई हैं।

किन अवधियों पर घटी दरें?

ICICI बैंक ने विभिन्न अवधियों के लिए की जाने वाली FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की है। जो इस प्रकार है-

1 साल से 15 महीने से कम: इंटरेस्ट रेट 20 बेसिस पॉइंट घटाकर 6.7% से 6.5% कर दी गई है।

15 महीने से 18 महीने से कम: अब 6.8% से घटकर 6.6% की दर मिलेगी।

18 महीने से 2 साल: यह अवधि के लिए बैंक अब 7.05% से घटकर 6.85% ब्याज देगी।

2 साल 1 दिन से 5 साल: इस अवधि के लिए इंटरेस्ट रेट में 15 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। जो अब 6.90% से घटाकर 6.75% कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें