Get App

गुड न्यूज! ICICI बैंक ने बदला मिनिमम बैलेंस का नियम, ₹50000 से घटाकर किया ₹15000 

ICICI Bank minimum balance rules: प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने मिनिमम बैलेंस नियम में बदलाव किया है। अब शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण तीनों बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस काफी घटा दिया गया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:49 PM
गुड न्यूज! ICICI  बैंक ने बदला मिनिमम बैलेंस का नियम, ₹50000 से घटाकर किया ₹15000 
ICICI Bank के जो ग्राहक मिनिमम बैलेंस के नियमों को पूरा नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना लगेगा।

ICICI Bank minimum balance rules: प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने बुधवार को अपने मिनिमम बैलेंस नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में नए खाता खोलने वाले ग्राहकों के लिए ₹50,000 न्यूनतम बैलेंस की शर्त को समाप्त कर दिया है। अब इन ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस ₹15,000 तय किया गया है।

क्षेत्र पहले का मिनिमम बैलेंस (₹) प्रस्तावित बढ़ोतरी (₹)
नया लागू मिनिमम बैलेंस (₹)
मेट्रो / शहरी 10,000 50,000 15,000
अर्ध-शहरी 5,000 25,000 7,500
ग्रामीण 5,000 10,000 2,500

ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से बदला फैसला

इसी तरह, सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों के नए ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस क्रमशः ₹7,500 और ₹2,500 तय किया गया है। यह बदलाव पिछले हफ्ते कस्टमर और इंडस्ट्री से मिली प्रतिक्रियाओं के बाद किया गया है, जब बैंक ने न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 करने का प्रस्ताव रखा था। कई ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी।

ये अकाउंट मिनिमम बैलेंस नियम से बाहर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें