IDBI Bank: आईडीबीआई बैंक ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मंगलवार को 444 दिन की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.85 प्रतिशत कर दी है। यह बढ़ोतरी सीमित समय के लिए की गई है और 30 सितंबर 2024 तक के लिए वैलिड है। बैंक ने बताया कि 444 दिन और 375 दिन की अवधि वाली एफडी पर अब क्रमशः 7.85 प्रतिशत और 7.75 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। इस बढ़ोतरी का उद्देश्य उन ग्राहकों को अधिक आकर्षित करना है जो बेहतर रिटर्न चाहते हैं। ग्राहक इस उत्सव एफडी का फायदा बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या किसी भी शाखा के माध्यम से ले सकते हैं। इसके अलावा बैंक 700 दिन और 300 दिन की अवधि वाली एफडी पर भी आकर्षक ब्याज दरें जारी रखेगा, जो क्रमशः 7.70 प्रतिशत और 7.55 प्रतिशत हैं।