कृषि जमीन से होने वाली इनकम आम तौर पर टैक्स-फ्री होती है। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं। जयपुर के अजय शर्मा को परिवार की पुश्तैनी जमीन से हुई एग्रीकल्चरल इनकम में से 1 लाख रुपये मिले हैं। वह जानना चाहते हैं कि क्या उन्हें इस टैक्स चुकाना होगा? क्या इस इनकम को उन्हें अपने इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाना होगा? मनीकंट्रोल ने टैक्स एक्सपर्ट, सीए और सीएफपी बलवंत जैन से इन सवालों का जवाब पूछा।