Get App

इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे टैक्सपेयर्स के साथ हो रहा फ्रॉड, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सावधान रहने की दी है सलाह

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई को थी। अब टैक्सपेयर्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। फ्रॉड करने वाले इसी मौके का फायदा उठा टैक्सपेयर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को रिफंड से जुड़े मैसेज को लेकर सावधान रहने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 6:20 PM
इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे टैक्सपेयर्स के साथ हो रहा फ्रॉड, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सावधान रहने की दी है सलाह
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है।

क्या आप इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर टैक्सपेयर्स के साथ फ्रॉड हो रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। इसलिए रिटर्न फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स अब रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। फ्रॉड करने वाले इसी का फायदा उठा रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में टैक्सपेयर्स को आगाह किया है। टैक्सपेयर्स को कैसे फ्रॉड बताया जा रहा हैं, उन्हें कॉल पर क्या बताया जा रहा है? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि टैक्सपेयर्स को सावधान रहना चाहिए। अगर उन्हें रिफंड के बारे में किसी तरह का कम्युनिकेशन मिलता है तो उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल चैनल से उसे वेरिफाइ करना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आपको ईमेल के जरिए या फोन कॉल के जरिए रिफंड के बारे में मैसेज आता है और आपसे क्रेडिट कार्ड नबर या बैंक अकाउंट नंबर का डिटेल मांगा जाता है तो आपको देने की जरूरत नहीं है।

एक टैक्सपेयर्स के साथ 1.5 लाख रुपये का फ्रॉड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें