क्या आप इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर टैक्सपेयर्स के साथ फ्रॉड हो रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। इसलिए रिटर्न फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स अब रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। फ्रॉड करने वाले इसी का फायदा उठा रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में टैक्सपेयर्स को आगाह किया है। टैक्सपेयर्स को कैसे फ्रॉड बताया जा रहा हैं, उन्हें कॉल पर क्या बताया जा रहा है? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।