अब वे दिन बीत चुके हैं जब ज्यादातर लोगों के लिए इनकम टैक्स पेमेंट चालान (tax payment challan) पाना बहुत मुश्किल काम होता था। इसकी वजह यह थी कि इसका प्रोसेस बहुत लंबा था और इसमें समय भी बहुत लग जाता था। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ऑनलाइन चालान करेक्शन सिस्टम शुरू किया है। यह टैक्स चुकाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार और नई सुविधा है। पहले अगर टैक्स पेमेंट में किसी तरह की गलती हो जाती थी तो उसे ठीक करने (Correction) में काफी समय लग जाता था। टैक्सपेयर्स को इंडेमनिटी बॉन्ड्स सहित कई तरह के पेपर्स और फॉर्म्स भी देने पड़ते थे। यह इनकम टैक्स अफसर को यह भरोसा दिलाने के लिए होता था कि गलती अनजाने में हुई है और टैक्सपेयर ने टैक्स पेमेंट का डबल बेनेफिट नहीं लिया है।