सरकार ने यूनियन बजट 2025 में सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। ऐसे लोगों को अब टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। नौकरी करने वाले लोगों को सालाना 12.75 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर टैक्स नहीं चुकाना होगा। इसकी वजह स्टैंडर्ड डिडक्शन है। नई टैक्स रीजीम में नौकरी करने वाले को 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है। जो लोग नौकरी नहीं करते हैं उनकी इनकम भी 12 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होने पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी वजह मार्जिनल रिलीफ है। मार्जिनल रिलीफ क्या है, इसका मतलब क्या है?