Get App

आपकी इनकम 12 लाख से थोड़ी ज्यादा है तो मार्जिनल रिलीफ मिलेगा, जानिए क्या है यह रिलीफ और क्या है इसका फायदा

मार्जिनल रिलीफ से ऐसे टैक्सपेयर्स को काफी फायदा मिलता है, जिनकी इनकम टैक्स छूट की सीमा से थोड़ी ज्यादा है। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति की इनकम टैक्स छूट की सीमा से काफी ज्यादा है तो उसे मार्जिनल रिलीफ का फायदा नहीं मिलेगा। फिर उसे अपने स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 3:22 PM
आपकी इनकम 12 लाख से थोड़ी ज्यादा है तो मार्जिनल रिलीफ मिलेगा, जानिए क्या है यह रिलीफ और क्या है इसका फायदा
मार्जिनल रिलीफ का फायदा सिर्फ ऐसे रेजिडेंट इंडिविजुअल्स को मिलेगा, जिनकी इनकम 12.75 लाख रुपये से कम होगी।

सरकार ने यूनियन बजट 2025 में सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। ऐसे लोगों को अब टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। नौकरी करने वाले लोगों को सालाना 12.75 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर टैक्स नहीं चुकाना होगा। इसकी वजह स्टैंडर्ड डिडक्शन है। नई टैक्स रीजीम में नौकरी करने वाले को 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है। जो लोग नौकरी नहीं करते हैं उनकी इनकम भी 12 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होने पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी वजह मार्जिनल रिलीफ है। मार्जिनल रिलीफ क्या है, इसका मतलब क्या है?

मार्जिनल रिलीफ क्या है?

मार्जिनल रिलीफ ऐसी राहत है, जिसके चलते टैक्सपेयर की सालाना इनकम 12 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होने पर भी उन्हें ज्यादा टैक्स चुकाने से राहत मिल जाएगी। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है। मान लीजिए किसी व्यक्ति की सालाना इनकम 12.1 लाख रुपये है। चूंकि यह इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा है तो टैक्स स्लैब के हिसाब से उसे 61,500 रुपये से ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। लेकिन, मार्जिनल रिलीफ की वजह से उसका टैक्स घटकर सिर्फ 10,000 रुपये रह जाएगा। इसका मतलब है कि उसे सिर्फ 12 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर ही टैक्स चुकाना होगा।

इनकम 12.50 लाख तो कितना टैक्स?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें