इनकम टैक्स की नई रीजीम में हुए बदलाव 1 अप्रैल से लागू हो चुके हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 में इस रीजीम में कई बदलाव का ऐलान किया था। उन्होंने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स जीरो कर दिया था। साथ ही टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव किया था। इससे नई रीजीम ज्यादातर टैक्सपेयर्स के लिए अट्रैक्टिव हो गई है। सवाल है कि आपके लिए नई और पुरानी रीजीम में कौन सी रीजीम बेस्ट है?
