Income Tax Return: क्या इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ सकती है? वैसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 जुलाई होती है लेकिन इस बार ये तारीख आगे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। इस साल आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों के लिए काम आसान नहीं रहा है। इसके कई कारण रहे जिसमें रिटर्न फॉर्म और यूटिलिटीज का देर से जारी होना और पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियां। इससे टैक्सपेयर और टैक्स प्रोफेशनल दोनों पर काफी दबाव बढ़ गया है।