इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए आईटीआर-6 एक्सेल यूटिलिटी रिलीज कर दी है। अब आईटीआर-6 का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल कर सकते हैं। इस फॉर्म को अपडेट किया गया है। इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए।