Get App

SBI ने लॉन्च किया ‘Nation First Transit Card’, अब एक कार्ड से कर पाएंगे मेट्रो, बस और पार्किंग के लिए पेमेंट

SBI Nation First Transit Card: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड' (Nation First Transit Card) लॉन्च किया है। यह कार्ड ग्राहक को काफी सुविधा दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2023 पर 2:58 PM
SBI ने लॉन्च किया ‘Nation First Transit Card’, अब एक कार्ड से कर पाएंगे मेट्रो, बस और पार्किंग के लिए पेमेंट
SBI Nation First Transit Card: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड' लॉन्च किया है।

SBI Nation First Transit Card: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड' (Nation First Transit Card) लॉन्च किया है। यह कार्ड ग्राहक को काफी सुविधा दे रहा है। SBI के इस एक कार्ड से मेट्रो, बस और पार्किंग आदि में आसानी से डिजिटल टिकटिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं। कार्ड के लॉन्च पर एसबीआई ने कहा कि ग्राहकों के लिए बैंकिंग और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने का बैंक लगातार काम कर रहा है।

SBI के कार्ड से बदलेगा ट्रांसपोर्ट का तरीका

नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड, RuPay और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीक पर काम करता है। एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा कि यह कार्ड नेशनल विजन के साथ पेश किया गया है। इससे ट्रांसपोर्ट के अनुभव को बदलने में मदद मिलेगी। खारा के मुताबिक एक ऐसा कार्ड पेश करने पर गर्व है जो न केवल ग्राहकों के लिए जीवन आसान बनाता है बल्कि देश के विकास में भी योगदान देता है।

ये कार्ड अब तक  हो चुके हैं लॉन्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें