बीमा जागरूकता दिवस मनाते हुए , भारत के टॉप ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार ने अपनी नई रिपोर्ट जारी की है, जिसका टॉपिक है –इज इंडिया हैप्पी विद हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम्स? हेल्थ इंश्योरेंस इकोसिस्टम में क्लेम्स की महत्वपूर्म भूमिका को पहचानते हुए, ये रिसर्च अलग-अलग क्षेत्रों, शहरों और अलग-अलग उम्र और लिंग के लोगों के हेल्थ इंश्योरेसं क्लेम एक्सपीरियंस की प्रकृति को दिखाता है। 39 शहरों में 2,100 से ज्यादा लोगों का सर्वे किया गया, जिसमें ये निकल कर सामने आया कि भारतीय अपने हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम्स से कितने संतुष्ट हैं।