भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) ने 19 मार्च को अपनी बोर्ड बैठक में स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ता गैलेक्सी हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Galaxy Health and Allied Insurance) को पंजीकरण प्रमाणपत्र देने का फैसला किया। कंपनी अब कामकाज शुरू कर सकती है। आदित्य बिड़ला हेल्थ (Aditya Birla Health), मणिपालसिग्ना (ManipalCigna), निवा बूपा (Niva Bupa) जैसी और इसी तरह की बीमा कंपनियों के बाद यह सातवीं स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी होगी। गैलेक्सी को स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के पूर्व चेयरमैन वी. जगन्नाथन (V Jagannathan) द्वारा प्रोमोट किया गया है।