Get App

LIC IPO से पहले कस्टमर्स के लिए लैप्स पॉलिसी शुरू करने का मौका, लेट फी में छूट सहित जानें दूसरी डिटेल्स

ऐसी पॉलिसीज जो प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान लैप्स स्थिति में हैं और अभी तक पॉलिसी का समय पूरा नहीं हुआ है, वे इस कैंपेन में रिवाइव की जाने के लिए पात्र हैं। यह कैंपेन 7 फरवरी से 25 मार्च, 2022 तक चलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2022 पर 4:08 PM
LIC IPO से पहले कस्टमर्स के लिए लैप्स पॉलिसी शुरू करने का मौका, लेट फी में छूट सहित जानें दूसरी डिटेल्स
LIC IPO इस वित्त वर्ष में यानी मार्च, 2022 तक आने का अनुमान है

LIC IPO : लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) ने अपने मेगा IPO से पहले अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए बड़ी पहल की है। दरअसल, एलआईसी ने लैप्स्ड पॉलिसीज (lapsed policies) के रिवाइवल के लिए एक कैंपेन लॉन्च किया है। सरकार की इस वित्त वर्ष में यानी मार्च, 2022 तक एलआईसी का IPO लॉन्च करने की योजना है।

कब तक चलेगा यह कैंपेन

सरकार के स्वामित्व वाली इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि ऐसी पॉलिसीज जो प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान लैप्स स्थिति में हैं और अभी तक पॉलिसी का समय पूरा नहीं हुआ है, वे इस कैंपेन में रिवाइव की जाने के लिए पात्र हैं। यह कैंपेन 7 फरवरी से 25 मार्च, 2022 तक चलेगा।

फाइनेंशियल सिक्योरिटी सुनिश्चित करने का अच्छा अवसर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें