स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (health insurance policy) लेते समय पॉलिसीधारक के दिमाग में रहता है कि एक बार पॉलिसी पास हो गई तो उसके स्वास्थ्यसंबंधी सभी सारी समस्याओं का समाधान हो गया। उनकी किसी भी बीमारी के मामले में उन पर हाॉस्पिटल के खर्च का बोझ नहीं पड़ेगा। लेकिन हेल्थ पॉलिसी में ऐसी कई मेडिकल उपचार होते हैं जिसे बीमा कंपनी की ओर कवर नहीं किया जाता और उन्हें उसके पैसे नहीं मिलते हैं। इनमें पहले से मौजूद बीमारियां और गर्भावस्था से संबंधित जटिलताएं शामिल हैं। हालांकि हेल्थ इंश्योरेंस कवर एक्स्क्लूसंस के मामले में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों का पालन करना होता है।