दुनियाभर में केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में कमी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में निवेशकों की नजरें डेट फंडों पर लगी हैं। वे डेट फंडों पर इंटरेस्ट रेट में कमी के असर के बारे में जानना चाहते हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और पीपल्स बैंक ऑफ चाइना इंटरेस्ट रेट में कमी का संकेत दे चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरेस्ट रेट में कमी का असर डेट फंडों पर अलग-अलग तरह से पड़ता है। यह इनवेस्टमेंट की अवधि पर निर्भर करता है।