प्राइवेट सेक्टर के बड़े और प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर दिए जाने इंटरेस्ट को बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक ने अलग अलग अवधि के लिए एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एफडी की बढ़ी हउई दरें 21 अप्रैल 2023 से ही लागू कर दी गई हैं। अब ग्राहकों को पहले के मुकाबला ज्यादा रिटर्न मिलेगा।