घूमना फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। हालांकि इस शौक को पूरा करने में बजट एक काफी बड़ी समस्या के तौर पर सामेव आया है। ऐसे में कई सारे लोगों का घूमने फिरने का प्लान धरा का धरा रह जाता है। हालांकि अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और बजट की बजाय अपने टूर पर फोकस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहद ही कमाल की टिप्स है। आइये जानते हैं कि बिना बजट की फिक्र किए आप कैसे अपने घूमने-फिरने के शौक को पूरा कर सकते हैं।