Get App

CoinSwitch Kuber ने अस्थायी रूप से बंद की रुपी डिपॉजिट सर्विस, क्या अब भारतीय करेंसी से नहीं खरीद सकेंगे क्रिप्टोकरेंसी?

इससे कंपनी के मोबाइल एप्लीकेशन पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के साथ-साथ एनईएफटी/ आरटीजीएस/ आईएमपीएस के जरिये बैंक ट्रांसफर रूट से रुपये में होने वाले डिपॉजिट बंद हो गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 11:53 AM
CoinSwitch Kuber ने अस्थायी रूप से बंद की रुपी डिपॉजिट सर्विस, क्या अब भारतीय करेंसी से नहीं खरीद सकेंगे क्रिप्टोकरेंसी?
नए क्रिप्टो नियमों के कारण वजीरएक्स (WazirX), जेबपे (ZebPay) और जिओटस (Giottus) जैसे क्रिप्टो एक्सचेंजेस पर 10 अप्रैल को ट्रेडिंग वॉल्यूम घटकर छह महीने के निचले स्तर पर आ गया था

CoinSwitch Kuber :  भारत में अब क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की खरीद-फरोख्त खासी मुश्किल होती दिख रही है। क्रिप्टो एग्रीगेटर कॉइनस्विच कुबेर ने मंगलवार की सुबह अपने एप्लीकेशन पर रुपये से जुड़ी अपनी सभी डिपॉजिट सेवाओं को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया है। इससे कंपनी के मोबाइल एप्लीकेशन पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के साथ-साथ एनईएफटी/ आरटीजीएस/ आईएमपीएस के जरिये बैंक ट्रांसफर रूट से रुपये में होने वाले डिपॉजिट बंद हो गए हैं।

इस घटनाक्रम के बारे में कॉइनस्विच कुबेर की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है।

ट्रेडिंग वॉल्यूम 6 महीने के निचले स्तर पर

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वजीरएक्स (WazirX), जेबपे (ZebPay) और जिओटस (Giottus) जैसे क्रिप्टो एक्सचेंजेस पर 10 अप्रैल को ट्रेडिंग वॉल्यूम घटकर छह महीने के निचले स्तर पर आ गया था। इसके लिए देश में क्रिप्टो रेगुलेशंस को लेकर अनिश्चितता को जिम्मेदार माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें