Get App

FIIs की बेरुखी लंबे समय तक रह सकती है जारी, Nifty छू सकता है 14000 का स्तर!

यूएस डॉलर में मजबूती के चलते अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़त देखने को मिली है जिससे भारत से पैसा निकलकर अमेरिका की तरफ जाता नजर आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 4:05 PM
FIIs की बेरुखी लंबे समय तक रह सकती है जारी, Nifty छू सकता है 14000 का स्तर!
BofA Securities का कहना है कि आगे निफ्टी हमें 14000 का स्तर भी छूता नजर आ सकता है। फिलहाल अभी यह 15500 के आसपास चक्कर लगा रहा है

भारतीय बाजारों के हाल के गिरावट की खास बात ये रही है कि इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भारी बिकवाली की है। पिछले साल अक्टूबर से अब तक एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 2.08 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है। ये आंकड़े NSDL के विवरण पर आधारित हैं। सेंसेक्स-निफ्टी इस समय अपने हाई से करीब 18 फीसदी नीचे नजर आ रहे हैं।

एनालिस्ट का कहना है कि भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों के बेरूखी का 9 महीने का यह दौर अभी और लंबा खिंच सकता है। फॉरेन मनी मैनेजरों की टिप्पणियों और घरेलू एनालिस्टों के स्टेटमेंट से यह बात साफ होती है कि भारतीय बाजार की तरफ विदेशी निवेशकों का रुझान एक बार फिर आकर्षित करने के लिए कई फैक्टर्स की जरुरत होगी।

एनालिस्ट का मानना है कि भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों के बेरूखी के कई कारण रहे हैं। यूएस डॉलर में मजबूती के चलते अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़त देखने को मिली है जिससे भारत से पैसा निकलकर अमेरिका की तरफ जाता नजर आया है। इसके अलावा मौद्रिक नीतियों में आ रही कड़ाई से भी इक्विटी बाजार पर निगेटिव असर पड़ा है।

बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि मौद्रिक नीतियों में आ रही कड़ाई, इकोनॉमिक रिकवरी के चाल धीमी पड़ने की संभावना, निफ्टी के अर्निंग अनुमान में कटौती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें कुछ ऐसी वजहें है जो भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों को दूर रखेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें