भारतीय बाजारों के हाल के गिरावट की खास बात ये रही है कि इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भारी बिकवाली की है। पिछले साल अक्टूबर से अब तक एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 2.08 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है। ये आंकड़े NSDL के विवरण पर आधारित हैं। सेंसेक्स-निफ्टी इस समय अपने हाई से करीब 18 फीसदी नीचे नजर आ रहे हैं।