Get App

Fixed Deposit पर ब्याज दर हुई 8% से ज्यादा, इस वजह से कई साल बाद पॉजिटिव हुई डिपॉजिट प्राइसिंग

Fixed Deposit Rates :  पंजाब एंड सिंध बैंक की अगुआई में सरकारी बैंक सालाना 8-8.5 फीसदी ब्याज तक की पेशकश कर रहे हैं। फंडिंग की कमी के चलते बैंक 200 से 800 दिनों के टेन्योर के लिए महंगाई को पीछे छोड़ने वाले डिपॉजिट रेट्स की पेशकश करने को मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इस वित्त वर्ष के दौरान डिपॉजिट्स की तुलना में क्रेडिट ग्रोथ खासी ज्यादा रही है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 9:40 AM
Fixed Deposit पर ब्याज दर हुई 8% से ज्यादा, इस वजह से कई साल बाद पॉजिटिव हुई डिपॉजिट प्राइसिंग
Fixed Deposit Rates : नई डिपॉजिट प्राइसिंग के मुताबिक, 200 दिन से 800 दिन की अवधि के लिए पब्लिक सेक्टर के बैंक के किसी भी डिपॉजिटर को औसतन 7 से 7.25 फीसदी तक ब्याज का भरोसा मिलता है

Fixed Deposit Rates :  बैंकों के लिए इन दिनों जहां कस्टमर्स से सस्ते डिपॉजिट हासिल करना मुश्किल हो रहा है, वहीं वे अब फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर महंगाई को पीछे छोड़ने वाली ब्याज दरों की पेशकश करने को मजबूर हो रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) की अगुआई में सरकारी बैंक सालाना 8-8.5 फीसदी तक की पेशकश कर रहे हैं। फंडिंग की कमी के चलते बैंक 200 से 800 दिनों के टेन्योर के लिए महंगाई को पीछे छोड़ने वाले डिपॉजिट रेट्स की पेशकश करने को मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इस वित्त वर्ष के दौरान डिपॉजिट्स की तुलना में क्रेडिट ग्रोथ (credit growth) खासी ज्यादा रही है।

7 फीसदी ब्याज पर भी प्राइसिंग पॉजिटिव

7 फीसदी की कम ब्याज दर के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट प्राइसिंग कस्टमर्स के लिए पॉजिटिव है। वहीं, जनवरी में खुदरा महंगाई 6.52 फीसदी तक बढ़ने के बावजूद वास्तविक दरें पॉजिटिव रही हैं।

2022 के 10 महीनों में महंगाई 6 फीसदी से ज्यादा रहने के कारण रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की तरफ से दरों में लगातार छह बढ़ोतरी के चलते रेपो रेट 250 बीपीएस बढ़कर 6.50 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें