बाजार ने पिछले सप्ताह में हुए नुकसान की फिर से भरपाई कर ली। 11 मार्च को समाप्त हुए अत्यधिक वोलाटाइल हफ्ते में 4 हफ्ते की गिरावट का सिलसिला भी टूट गया। हफ्ते की कमजोर शुरुआत के बाद रूस और यूक्रेन युद्ध और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा 5 में से 4 राज्यों में जीत के बीच बाजार ने मोमेंटम हासिल किया। इससे निवेशकों का भरोसा भी लौटा। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,216.49 अंक (2.23 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 55,550.3 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 385.15 अंक (2.37 प्रतिशत) की तेजी के साथ 16,630.5 के स्तर पर बंद हुआ।