Get App

बाजार में चार हफ्ते की गिरावट का सिलसिला टूटा, हरे निशान में दिखे सभी सेक्टर

मार्च में अब तक FIIs ने 43,303.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और DIIs ने 30,329.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2022 पर 7:48 PM
बाजार में चार हफ्ते की गिरावट का सिलसिला टूटा, हरे निशान में दिखे सभी सेक्टर
निफ्टी Media और Pharma Index में से प्रत्येक में 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

बाजार ने पिछले सप्ताह में हुए नुकसान की फिर से भरपाई कर ली। 11 मार्च को समाप्त हुए अत्यधिक वोलाटाइल हफ्ते में 4 हफ्ते की गिरावट का सिलसिला भी टूट गया। हफ्ते की कमजोर शुरुआत के बाद रूस और यूक्रेन युद्ध और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा 5 में से 4 राज्यों में जीत के बीच बाजार ने मोमेंटम हासिल किया। इससे निवेशकों का भरोसा भी लौटा। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,216.49 अंक (2.23 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 55,550.3 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 385.15 अंक (2.37 प्रतिशत) की तेजी के साथ 16,630.5 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE Small-cap index में 3.2 प्रतिशत की बढ़त दिखी। इसमें Take Solutions, Dwarikesh Sugar Industries, BGR Energy Systems, IOL Chemicals and Pharmaceuticals, Khaitan Chemicals and Fertilizers, Gujarat Ambuja Exports और HEG में 20-38 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं KBC Global, JK Cement, Elgi Equipments, GTPL Hathway और Future Lifestyle Fashions में 14 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

BSE Mid-cap Index 3 प्रतिशत बढ़ा जिसमें Indraprastha Gas, Balkrishna Industries, Jindal Steel & Power, Jubilant Foodworks, L&T Finance Holdings, Oberoi Realty और Zee Entertainment Enterprises का सपोर्ट मिला। हालांकि JSW Energy, Whirlpool of India, Oil India, Natco Pharma, Motilal Oswal Financial Services और 3M India मुख्य लूजर्स रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें