गोल्ड फ्यूचर्स में 9 सितंबर को 126 रुपये की गिरावट रही और यह 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गोल्ड में ग्लोबल स्तर पर 0.38 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,488.05 डॉलर प्रति औंस पर चला गया। यह गिरावट कमजोर ग्लोबल आर्थिक संकेतों की वजह से है, जिसका असर इनवेस्टर सेंटीमेंट पर देखने को मिल रहा है। गोल्ड में भले ही 9 सितंबर की गिरावट देखने को मिली, लेकिन हाल के दिनों में इसमें तेजी का ट्रेंड रहा है।