PhonePe : वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने सोने में निवेश के लिए UPI SIP (systematic investment plan) लॉन्च किया है। यूजर अब हर महीने एक निश्चित धनराशि 24 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सोने को PhonePe के पार्टनर्स MMTC-PAMP और SafeGold के रखरखाव वाले इंश्योर्ड बैंक ग्रेड लॉकर्स में जमा किया जाएगा।