Get App

Gold SIP : अब 100 रुपये से गोल्ड में निवेश शुरू करने का मौका, PhonePe ने लॉन्च की खास UPI SIP

इस सोने को PhonePe के पार्टनर्स MMTC-PAMP और SafeGold के रखरखाव वाले इंश्योर्ड बैंक ग्रेड लॉकर्स में जमा किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 4:36 PM
Gold SIP : अब 100 रुपये से गोल्ड में निवेश शुरू करने का मौका, PhonePe ने लॉन्च की खास UPI SIP
फोनपे ने कहा, गोल्ड एसआईपी (gold SIP) के जरिये यूजर्स न्यूनतम 100 रुपये महीने के साथ 24 कैरेट गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं

PhonePe : वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने सोने में निवेश के लिए UPI SIP (systematic investment plan) लॉन्च किया है। यूजर अब हर महीने एक निश्चित धनराशि 24 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सोने को PhonePe के पार्टनर्स MMTC-PAMP और SafeGold के रखरखाव वाले इंश्योर्ड बैंक ग्रेड लॉकर्स में जमा किया जाएगा।

कंपनी घर तक पहुंचाएगी सोना

PhonePe पर गोल्ड एसआईपी (gold SIP) शुरू करने का फायदा इसमें मिल रही यूपीआई की सुविधा है। यूजर को सिर्फ गोल्ड प्रोवाइडर सलेक्ट करना है, मंथली इनवेस्ट की जाने वाली धनराशि का उल्लेख करना है और यूपीआई पिन (UPI PIN) के साथ इसकी पुष्टि करनी है। गोल्ड एसआईपी शुरू करना एक बार की, झंझट मुक्त प्रक्रिया है और इसके बाद के सभी निवेश ऑटोमैटिक हो जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें