Get App

Saving: लोगों की नेट सेविंग में आ रही गिरावट, तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटी

वित्त वर्ष 2021-22 में परिवारों की नेट सेविंग घटकर 17.12 लाख करोड़ रुपये रह गई यह वित्त वर्ष 2022-23 में और भी कम होकर 14.16 लाख करोड़ रुपये पर आ गई जो पिछले पांच वर्षों का सबसे निचला स्तर है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 9:23 PM
Saving: लोगों की नेट सेविंग में आ रही गिरावट, तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटी
नेट सेविंग में कमी देखने को मिली है।

देश में परिवारों की नेट सेविंग तीन वर्षों में नौ लाख करोड़ रुपये से अधिक घटकर वित्त वर्ष 2022-23 में 14.16 लाख करोड़ रुपये रह गयी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा राष्ट्रीय खाता सांख्यिकी-2024 के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में परिवारों की शुद्ध बचत 23.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आ रही है।

नेट सेविंग

वित्त वर्ष 2021-22 में परिवारों की नेट सेविंग घटकर 17.12 लाख करोड़ रुपये रह गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 में और भी कम होकर 14.16 लाख करोड़ रुपये पर आ गई जो पिछले पांच वर्षों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले शुद्ध घरेलू बचत का निचला स्तर वर्ष 2017-18 में 13.05 लाख करोड़ रुपये था। लेकिन यह 2018-19 में बढ़कर 14.92 लाख करोड़ रुपये और 2019-20 में 15.49 लाख करोड़ रुपये हो गया था।

म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें