सरकार ने हाल में विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए नियमों में ढील दी है। जिन स्कीम्स के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं, उनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम आदि शामिल हैं। स्मॉल सेविंग्स स्कीम में बदलाव से जुड़े फैसले फाइनेंस मिनिस्ट्री का इकनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट करता है। फिलहाल, सरकार 9 तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाती है, जिसमें रेकरिंग डिपॉजिट (RD), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम शामिल हैं।