Get App

HDFC बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD, मिलेगा 7.75% तक ब्याज, ऑफर सिर्फ सीमित अवधि के लिए

देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों के लिए एक नया स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर लॉन्च किया है। इस FD पर ग्राहकों को 7.55% तक ब्याज मिलेगा। HDFC बैंक ने बताया कि यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए हैं। ऐसे में ग्राहकों को इसका फायदा उठाने के लिए ऑफर खत्म होने से पहले FD खुलवाना होगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 29, 2023 पर 8:24 PM
HDFC बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD, मिलेगा 7.75% तक ब्याज, ऑफर सिर्फ सीमित अवधि के लिए
HDFC बैंक की नई एफडी दरें 29 मई 2023 से लागू हो गई हैं

HDFC Bank FD Rates: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों के लिए एक नया स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर लॉन्च किया है। इस FD पर ग्राहकों को 7.55% तक ब्याज मिलेगा। HDFC बैंक ने बताया कि यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए हैं। ऐसे में ग्राहकों को इसका फायदा उठाने के लिए ऑफर खत्म होने से पहले FD खुलवाना होगा। HDFC बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, "पेश कर रहे हैं, HDFC बैंक स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपॉजिट। इस स्पेशल FD पर ग्राहकों को 35 महीनों की अवधि के लिए 7.20% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 55 महीनों की अवधि के लिए 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा। ऑफर यही खत्म नहीं हुआ है! वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% तक अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। तो जल्दी करें! ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य!" ये दरें 29 मई 2023 से लागू हो गई हैं।

HDFC बैंक की लेटेस्ट एफडी दरें

HDFC बैंक इस समय अपने ग्राहकों को एफडी पर न्यूनतम 3% (वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% अतिरिक्त) ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ऑफर 7 दिनों से लेकर 29 दिनों तक की एफडी के लिए हैं। HDFC बैंक के लेटेस्ट FD रेट को आप नीचे देख सकते हैं-

7 से 29 दिनों की अवधि के लिए- 3.00%

30 से 45 दिनों की अवधि के लिए- 3.50%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें